|| ओम गणेशाय नमः ||
|| जय श्री सीताराम ||
यदि आप एक सनातनी हैं तो आपको यह पता होगा कि हमारे सनातन धर्म में यह शुरू से ही परंपरा रही है कि किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य को शुरू करने से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है या फिर उन्हें याद किया जाता है परंतु क्या आपने कभी विचार किया है कि ऐसा क्यों !
क्यों गणेश जी को ही सर्वप्रथम पूजा जाता है ?
पहला कारण: गणेश जी को सर्वप्रथम पूजने का सबसे पहला कारण तो यह है कि वे विघ्नहर्ता है ! वे कार्यों में रुकावट/विघ्न डालने वाली नकारात्मक शक्तियों से बचाव करते हैं और कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण होने का आशीर्वाद बनाते हैं !
दूसरा कारण: तो शिव महापुराण की कथा के अनुसार जब भगवान शिव और गणेश जी के बीच युद्ध हुआ और भगवान शिव ने गणेश जी का सर काट दिया तो माता पार्वती रुष्ट हो गई ! और तब भगवान शिव ने गणेश जी के शरीर पर हाथी का सर जोड़कर सर जोड़कर उन्हें जीवन दान दिया ! और उन्हें यह वरदान दिया कि सभी देवी देवताओं की पूजा और मांगलिक कार्य से पहले गणेश जी की पूजा की जाएगी और गणेश जी के बिना हर पूजा और कार्य अधूरा माना जाएगा !
यह कुछ मुख्य कारण है गणेश जी को सर्वप्रथम पूजने के यदि आपको इसे जानकारी मिली हो तो आपका बहुत-बहुत धन्यवाद पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए और यदि आपको कोई बात पसंद ना आई हो या जानकारी देते हुए हमसे कोई गलती हुई हो तो हमें क्षमा करें और इसी तरीके के और सवालों का जवाब जानने के लिए हमारी वेबसाइट Newsdarbar.com को याद रखें धन्यवाद !